
लखनऊ, 21 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश में अगले माह होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा भाग न लेने और समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की अटकलों के बीच भाजपा को और कमर कसना पड़ेगीं
उत्तर प्रदेश कांग्रेस का विधानसभा उपचुनावों में हिस्सा न लेने से निश्चित ही चुनावी गणित पर असर पड़ेगा।
दरअसल, कांग्रेस सपा की हारी हुई सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी और उसका मीरापुर की सीट में अधिक रुचि थी। समाजवादी पार्टी ने लेकिन बिना किसी चर्चा के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया।
सपा के एकतरफा फैसले के बाद कांग्रेस ने गाजियाबाद और खैर जैसी सीटों पर भी चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। इस स्थिति में कांग्रेस के सपा का समर्थन करने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में सपा ने 80 में से 37 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी ।इन परिस्थितियों और यूपी के चुनाव समीकरण देखते हुए कांग्रेस और सपा का समर्थन में चुनाव लड़ना अगले यूपी उपचुनाव को बेहद दिलचस्प बनाने जा रहा है।