Uttar Pradesh

UP: CM योगी ने किया ‘मिशन शक्ति 5.0’ का शुभारंभ, बोले… बेटियां बिना डरे बढ़ रहीं आगे

लखनऊ, 20 सितंबर 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन सभागार से ‘मिशन शक्ति 5.0’ की शुरुआत की। यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के 1,647 थानों में नए मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया। मिशन शक्ति केंद्रों से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) पुस्तिका का भी विमोचन किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में शुरू हुआ मिशन शक्ति आज ठोस परिणाम दे रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि महिला अपराध में संलिप्त एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर खुद यह स्वीकार कर रहा था कि यूपी की सीमा में घुसना उसकी सबसे बड़ी गलती थी।

सीएम योगी ने कहा कि आज बेटियां बिना डरे आगे बढ़ रही हैं। हम न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं बल्कि जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई, शादी और स्वावलंबन के लिए योजनाएं चला रहे हैं। बेटी के जन्म पर, एक वर्ष की आयु पूरी होने पर और शादी के समय आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि वे महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देने और उनके सशक्तिकरण की जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं। मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्थापित केंद्र महिलाओं को संरक्षण, त्वरित न्याय और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मंत्री बेबी रानी मौर्या, डीजीपी राजीव कृष्ण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button