प्रमोद पासी
उन्नाव, 11 दिसंबर 2025:
उन्नाव के नुरुद्दीन नगर में गुरुवार सुबह आग जलाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। युवक की मौत की खबर फैलते ही इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाल लिया।
बताया गया कि नुरुद्दीन नगर में रहने वाला 22 वर्षीय तुफैल अहमद दिहाड़ी मजदूरी कर अपने माता-पिता का भरण-पोषण करता था। उसके पड़ोस में रहने वाले रहमत अली (23) से उसके सामान्य रिश्ते थे लेकिन आग जलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक हो गया। बहस के दौरान रहमत ने डंडे से तुफैल के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।
परिजन और स्थानीय लोग तुफैल को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान तुफैल ने दम तोड़ दिया।
सदर कोतवाली पुलिस ने तुफैल के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में भी पता चला कि दोनों युवकों के बीच किसी प्रकार का पुराना विवाद नहीं था और घटना की वजह अचानक हुई तकरार बन गई।
पुलिस ने आरोपी रहमत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






