
लखनऊ, 10 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश शासन ने पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके साथ ही 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अनुज कुमार झा को सचिव नगर विकास और निदेशक स्थानीय निकाय के साथ-साथ निदेशक सूडा (सूडा) का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पीसीएस अधिकारियों के तबादले
-राजेश कुमार-पंचम, एडीएम (वित्त एवं राजस्व), कानपुर नगर का स्थानांतरण इसी पद पर चंदौली कर दिया गया है।
-संजीव ओझा, जो प्रयागराज मेला प्राधिकरण में तैनात थे, को आजमगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) नियुक्त किया गया है।
-विधेश, एडीएम (न्यायिक), महाराजगंज को उन्नाव में एडीएम (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति) के पद पर भेजा गया है।
-सुदामा वर्मा, प्रयागराज से स्थानांतरित होकर एडीएम (न्यायिक), मेरठ बनाए गए हैं।
-विवेक चतुर्वेदी, प्रयागराज मेला प्राधिकरण से स्थानांतरित होकर एडीएम (वित्त एवं राजस्व), कानपुर नगर बनाए गए हैं।
अयोध्या : अभिषेक सिंह फिर से सोहावल के एसडीएम तैनात, पिछले दिनों हटाए गए थे
अयोध्या की सोहावल तहसील में अभिषेक सिंह की एसडीएम पद पर फिर से वापसी हो गई है। कुछ समय पहले एक विवाद के चलते उनका स्थानांतरण कर दिया गया था। उन पर शहीद के पुत्र शिवम यादव का जबरन सिर मुंडवाने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें पद से हटाया गया था। अब, ध्रुव खाडिया, जो बीकापुर में एसडीएम थे, को सदर तहसील का एसडीएम बनाया गया है। वहीं, विकास धर दुबे, जो अब तक सदर तहसील के एसडीएम थे, को बीकापुर भेजा गया है। राजीव रत्न सिंह, जो पहले मिल्कीपुर और बाद में सोहावल के एसडीएम रहे, को रुदौली तहसील का एसडीएम नियुक्त किया गया है। इस बारे में डीएम चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को आदेश को जारी किया।