
ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी (UP International Trade Show) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन इस ट्रेड शो का आयोजन अंत्योदय और सामाजिक न्याय के संकल्प को नई ऊर्जा देता है। उन्होंने जोर दिया कि विकास का असली अर्थ है समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचना और भारत आज इसी मॉडल को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है। इस मेले में 2,200 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं, जबकि रूस ‘कंट्री पार्टनर’ के रूप में मौजूद है। पीएम मोदी ने कहा कि यह साझेदारी दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों को और मजबूत बनाएगी।
पीएम ने मेक इन इंडिया और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर देते हुए कहा कि भारत का लक्ष्य “चिप से लेकर जहाज तक” सब कुछ देश में बनाना है। आज देश में बनने वाले 55% मोबाइल फोन सिर्फ उत्तर प्रदेश में तैयार हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के पास ही एक बड़ी सेमीकंडक्टर सुविधा जल्द शुरू होगी। रक्षा क्षेत्र में भी “पुर्जे-पुर्जे पर मेड इन इंडिया” की पहचान बनाने की दिशा में काम तेज है।
उन्होंने जीएसटी सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले कर ढांचा जटिल और महंगा था। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “2014 में 1,000 रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था। 2017 में जीएसटी के बाद यह 50 रुपये हुआ और अब नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार के बाद यह घटकर सिर्फ 35 रुपये रह गया है।”
मोदी ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत अपनी विकास यात्रा को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने उद्योग जगत से आह्वान किया कि वे यूपी में निवेश करें, MSME की ताकत का इस्तेमाल करें और यहां ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ को साकार करें।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचार “अंत्योदय से राष्ट्र उदय” आज आत्मनिर्भर भारत की नींव को और मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने इस ट्रेड शो को सिर्फ एक व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया।