लखनऊ, 11 अगस्त 2025:
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सपा के विधायकों ने अनोखे अंदाज में सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। सत्र शुरू होते ही सपा ने “पीडीए पाठशाला” सहित अन्य मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए।
सपा विधायक अतुल प्रधान कांवड़ लेकर विधानसभा पहुंचे। उनके कंधे पर रखी कांवड़ में एक ओर सरकारी स्कूल और बच्चों की तस्वीरें थीं, तो दूसरी ओर सरकारी शराब की दुकान की तस्वीर। कांवड़ के ऊपर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया की तस्वीरें लगी थीं।
वहीं, सपा विधायक सचिन यादव एक विशेष ड्रेस पहनकर सदन में पहुंचे। उनके काले रंग के कुर्ते पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आत्महत्या जैसे शब्द लिखे थे। हाथ में डिग्री लिखा हुआ कागज भी था। यह ड्रेस विश्वविद्यालय में डिग्री लेने जाने वाले छात्रों जैसी थी, जिसके माध्यम से उन्होंने सरकार की नीतियों पर तंज कसा।
इसके अलावा एक विधायक बारिश में छाता लगाकर साइकिल से सदन पहुंचे और एक अन्य विधायक पीडीए पाठशाला का मॉडल लेकर आए। इन अनोखे विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।