
लखनऊ, 25 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को डेयरी क्षेत्र के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (UPCDF) के बीच यह समझौता गोरखपुर, कानपुर एवं कन्नौज के डेयरी प्लांट्स तथा अंबेडकरनगर स्थित पशु आहार निर्माणशाला के संचालन के लिए किया गया।
सीएम योगी बोले…पूर्ववर्ती सरकारों के लिए योजनाएं थीं धन के बंटवारे का माध्यम
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों की निष्क्रियता के कारण प्रदेश के कृषि क्षेत्र में वह विकास नहीं हो सका, जिसकी संभावना थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारें योजनाओं को केवल धन के बंटवारे का माध्यम मानती थीं, जिससे किसानों को वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता था।

सीएम ने कहा कि 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गठन के बाद देश में समग्र विकास की अवधारणा को बल मिला, जिससे हर वर्ग को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि आज अन्नदाता किसान आत्मनिर्भर और खुशहाल है। कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी उसे प्रोत्साहन और तकनीकी सहायता मिल रही है। सरकार किसानों के हित में हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।






