लखनऊ, 8 सितंबर 2025:
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) प्रदेश के 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर कराई गई। परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से कुल 31 सॉल्वर और नकलची पकड़े गए, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यूपी में समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षा में
पहले दिन 10 सॉल्वर पकड़े गए थे, जबकि दूसरे दिन रविवार को 21 और सॉल्वर व नकलची गिरफ्तार किए गए। इनमें प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी, जालौन, सहारनपुर, आगरा, कन्नौज, हापुड़, अंबेडकरनगर, मथुरा, अलीगढ़ और अयोध्या जैसे जिलों से सॉल्वर पकड़े गए। अंबेडकरनगर में एक सॉल्वर अरुण यादव जौनपुर निवासी शैलेंद्र सिंह यादव की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
आयोग के आंकड़ों के अनुसार दो दिनों में कुल 25,31,996 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 19,41,993 ने परीक्षा दी। परीक्षा में कुल उपस्थिति 76.70% रही, जबकि 5,90,003 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को पहली पाली में 4,86,909 अभ्यर्थी उपस्थित और 1,46,090 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 4,90,282 उपस्थित और 1,42,717 गैरहाजिर रहे।
शाहजहांपुर में बाढ़ के कारण बदले गए छह नए केंद्रों पर 76.20% उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए बायोमेट्रिक (फोटो और आईरिस) कैप्चर की व्यवस्था की गई थी, जिसके माध्यम से संदिग्धों की पहचान की गई।