लखनऊ, 15 जून 2025:
यूपी की राजधानी में वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो का मैदान इतिहास में दर्ज हो गया। यहां देश के गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यूपी पुलिस में चयनित 60,244 सिपाहियों को जॉइनिंग लेटर दिए । इनमें से 15 को गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने लेटर बांटे। बाकियों को समारोह स्थल पर ही सौंपे गए। ये पहली दफा है जब इतनी संख्या में एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपे गए है। गृह मंत्री ने इसे युवाओं के जीवन का शुभ दिन ठहराते हुए यूपी को पावर हाउस और योगी को सफल सीएम बताया। वहीं सीएम ने भी कहा पहले भर्ती में वसूली होती थी अब पारदर्शी और निष्पक्ष होकर काम हो रहे हैं। ये सब पीएम के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
अमित शाह बोले…गुंडों के खिलाफ योगी सरकार के काम को आगे बढ़ाएं 60 हजार युवा
डिफेंस एक्सपो के मैदान में यूपी के जिलों से चयनित अभ्यर्थियों को लाया गया था। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासित व खुशियों में डूबी दिखी। इसी उत्साह भरे माहौल में
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा योगी सरकार में अब गुंडों का फरमान नहीं चलता। इस काम को आप सभी 60 हजार युवाओं को और आगे बढ़ाना है। अगले पांच सालों में ऐसी व्यवस्था हो जाएगी कि किसी भी FIR के बाद तीन साल के भीतर उस पर सुप्रीम कोर्ट तक फैसला हो जाएगा।
‘न खर्ची न पर्ची’ योग्यता से मिल रही नौकरी
दंगों का गढ़ माना जाने वाला उत्तर प्रदेश दंगा-मुक्त हो चुका है। यूपी में अब गुंडों का फरमान नहीं चलता है। वर्ष 2017 के बाद से कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। न खर्ची, न पर्ची, 48 लाख एप्लीकेशन में से आप सभी अपनी योग्यता से आए हैं। मैं मानता हूं कि इससे बड़ी उपलब्धि किसी भी शासन के लिए कोई नहीं हो सकती। इसी कारण 2017 के बाद यूपी में कानून-व्यवस्था सुधरी है। यूपी में अब गुंडे बेलगाम नहीं हैं। यहां पर तो कानून का राज है। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और समाज के हर वर्ग के समावेश के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और उसके मुखिया योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को मैं साधुवाद देता हूं।
मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होगा देश
पहले 11 राज्यों में नक्सलवाद हुआ करता था। पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाइयां कीं। मेरी बात याद रखना, 31 मार्च, 2026 तक भारत नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। हम नहीं सोच सकते थे कि भारत कभी अंतरिक्ष में पहुंचेगा। हम चंद्रमा के उस हिस्से पर पहुंचे, जहां आज तक विश्व का कोई भी देश नहीं पहुंचा।
वक्फ बोर्ड से एक पाई की चोरी नहीं होगी
आज अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। काशी विश्वनाथ में कॉरिडोर बन चुका है। सोमनाथ मंदिर को सोने का बनाने की दिशा में काम हो रहा है। वक्फ बोर्ड से आज कोई एक पाई नहीं चुरा सकता। तीन तलाक रोका गया। एक प्रदेश में UCC लागू हो चुका है। आप सभी लोग यूपी पुलिस का हिस्सा बनिए। गरीब और वंचित को आपके भीतर मसीहा नजर आना चाहिए। यूपी में अच्छा काम करते हुए आप देश की सेवा करेंगे।
योगी सरकार ने पारदर्शिता और ईमानदारी से युवाओं का भरोसा जीता
आज मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है, क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के हर जाति, समुदाय और जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 हजार से अधिक युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का सक्रिय हिस्सा बनने जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में भर्ती में एक पाई की रिश्वत नहीं देनी पड़ती है, सभी का चयन योग्यता के आधार पर होता है और उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में भी योग्यता के आधार पर बिना भेदभाव के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 12 हजार बेटियों ने भी पुलिस विभाग में अपनी जगह बनाई है। अब उत्तर प्रदेश में जाति नहीं, काबिलियत देखकर चयन होता है। युवाओं को पारदर्शी व्यवस्था से सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। यूपी का पुलिस बल आज देश का सबसे बड़ा और सशक्त बल है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पारदर्शिता और ईमानदारी से युवाओं का भरोसा जीत लिया है
योगी बोले..ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, खून उतना कम बहेगा
सीएम योगी ने कहा- याद रखना ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, खून उतना कम बहेगा। गरीब से गरीब परिवार का बेटा सिपाही बना है। अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विगत 8 वर्षों में सरकार ने 2.16 लाख पुलिस कार्मिकों की भर्ती की है। केवल यह भर्ती ही नहीं की, बल्कि यूपी पुलिस को ‘मॉडर्न पुलिस’ बनाने की दिशा में भी कार्य किए। उनकी ट्रेनिंग क्षमता को भी बढ़ाने का काम किया गया है।
पीएम का कुशल नेतृत्व मिला, उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का परसेप्शन बदला
विगत 8 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने ‘बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके, दंगा मुक्त, भय मुक्त वातावरण देकर के उत्तर प्रदेश को टूरिज्म और निवेश के क्षेत्र में एक बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया। पीएम मोदी का कुशल नेतृत्व ही उत्तर प्रदेश की सफलता का मूल कारण है। हमारी सरकार की सभी वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की जोरदार कोशिश जारी है। राज्य में बिना किसी भेदभाव के कामकाज हो रहा है
8 साल में साढ़े आठ लाख युवाओं को नौकरी
यूपी पुलिस में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री मोदी के देश सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष के कार्यकाल ने नए भारत के रूप में प्रत्येक भारतीय के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। 8 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने यूपी के युवाओं को साढ़े आठ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं।
पहले भर्तियों में था भाई-भतीजावाद
2017 से पहले भर्तियों में भाई-भतीजावाद का चलन था। अब बिना भेदभाव और पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी में भर्ती करवाई जा रही है। युवाओं को साढ़े 8 लाख नौकरियां देकर उदाहरण पेश किया कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता क्या हो सकती है। गरीब से गरीब परिवार का बेटा भी इस पुलिस भर्ती में शामिल हुआ। वे भी सिपाही बनकर उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा में योगतान दे पाएंगे।
मंच पर 15 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया गया
मंच पर गृह मंत्री व सीएम के हाथ से नियुक्ति पत्र पाने वालों में संतकबीरनगर के सत्यम नायक, खीरी के प्रेम सागर, फर्रुखाबाद की शालिनी शाक्या, बलिया के उपेंद्र कुमार यादव, बरेली की शिल्पा सिंह, कानपुर देहात के बीनू बाबू, महोबा के योगेंद्र सिंह, उन्नाव के शिवांश पटेल, वाराणसी के मनीष त्रिपाठी, लखनऊ की रोशन जहां, कानपुर नगर के आजाद कुशवाहा, गोरखपुर की मिथिलेश भट्ट, रायबरेली की सोनी रावत, मऊ की नेहा गोंड, बागपत के सचिन सैनी शामिल रहे। कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के साथ कई मंत्री व डीजीपी राजीव कृष्ण भी मौजूद रहे व अपने विचार रखे।