Lucknow City

आप शांतिपूर्वक मनाएं दिवाली और छठ, UP पुलिस रहेगी ‘ऑन ड्यूटी’… इतने दिन तक कोई छुट्टी नहीं

​लखनऊ, 16 अक्टूबर 2025:

​यूपी में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। अक्टूबर महीने में दीपावली, भैयादूज और छठ जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।

​शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आज से 28 अक्टूबर तक यूपी के पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डीजीपी ने आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विशेष और अपरिहार्य परिस्थितियों में उच्चाधिकारियों की अनुमति पर ही पुलिसकर्मियों को अवकाश मिल सकेगा।

​दरअसल 18 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक लगातार त्योहारों का सिलसिला रहेगा। 18 को धनतेरस, 19 को छोटी दिवाली, 20 को दीपावली, 21 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाईदूज और 28 अक्टूबर तक छठ पर्व मनाया जाएगा। इन दिनों बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी हर जगह ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त करते भी नजर आ रहे हैं। सरकार का यह कदम त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button