
अमेठी, 12 नवंबर 2024:
यूपी में विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा के साथ शुरू हुई सियासी तल्खी के साथ पोस्टर वार लगातार जोर पकड़ रही है। नेताओं और दलों के समर्थक व पदाधिकारी यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर जिलों तक विरोधियों पर पोस्टरों के जरिए हमला कर रहे हैं। पोस्टर वार का एक और मामला यूपी के अमेठी जिले से आया हुआ है।
अमेठी में समाजवादी पार्टी की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष की ओर से शहर में अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगवाए गए हैं। उनमें लिखा गया कि 27 के सत्ताधीश अखिलेश यादव। इसके साथ भाजपा पर हमला किया गया। सपा नेत्री गुंजन सिंह के नाम व फोटो के साथ अमेठी के अंबेडकर तिराहे पर लगाए गए एक पोस्टर में यह लिखकर भाजपा पर निशाना साधा गया है कि अखिलेश जी का फियर है भाजपा का अंत नियर है। इसके अलावा पोस्टर में ये भी लिखा है कि जितना चुनाव टालोगे उतना बुरी तरह हारोगे। पोस्टर में अखिलेश यादव को 27 का सत्ताधीश बताया गया है।
पोस्टर को लेकर सपाइयों का कहना है कि 2027 में अखिलेश यादव सीएम बनेंगे क्योंकि उनके पास कार्यकर्ता हैं। योगी जी के पास सिर्फ झूठ बोलने और बुलडोजर की पावर है। सपा के कार्यकर्ता अगली बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।