पंकज
काकोरी (लखनऊ), 9 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ में पारा थाना क्षेत्र के गायत्रीपुरम हंसखेड़ा में नया बिजली कनेक्शन जोड़ने आई विभाग की टीम को हंगामे का सामना करना पड़ा। टीम के अनुसार, हंसखेड़ा पुरानी काशीराम कॉलोनी निवासी हिमांशी यादव और उनकी बहन आरती मौके पर पहुंचीं और कनेक्शन का विरोध करते हुए कर्मचारियों को ईंट लेकर धमकाया। मजबूर होकर टीम को वापस लौटना पड़ा।
व्यापारी हिमांशु कुमार गुप्ता, जिन्होंने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, ने हंसखेड़ा चौकी में शिकायत दी है। उनका आरोप है कि दोनों बहनें कनेक्शन दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपये की अवैध मांग कर रही थीं। बताया गया कि उक्त महिलाएं दबंग प्रवृत्ति की हैं। इससे पहले भी कई बार विवाद कर चुकी हैं।
फिलहाल शिकायत के बाद व्यापारी जब व्यापार मंडल अध्यक्ष के कॉम्प्लेक्स में पदाधिकारियों के साथ बैठे थे, तभी दोनों महिलाएँ वहाँ भी पहुंच गईं। आरोप है कि उन्होंने व्यापार मंडल पदाधिकारियों से गाली-गलौज की और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। व्यापारी संगठन ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर हिमांशी और आरती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।






