
जौनपुर,3 दिसंबर 2024
जौनपुर राजस्व वाद निस्तारण में प्रदेश में नंबर-1
बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की नवंबर 2024 की रिपोर्ट में जौनपुर जिले ने राजस्व वादों के निस्तारण में शीर्ष स्थान हासिल किया है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अगुवाई में पांच राजस्व न्यायालयों ने 250 मामलों के मानक के मुकाबले 567 मामलों का निस्तारण किया, जो 226.80% है। जिलाधिकारी न्यायालय ने निर्धारित 30 मामलों के मुकाबले 121 मामलों का निस्तारण कर 403.33% की उपलब्धि हासिल की। गाजीपुर और सुल्तानपुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि गोरखपुर टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाया।
सीएम योगी की सख्ती और अन्य जिलों की प्रगति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए जिलाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लखीमपुर खीरी, हरदोई, और कुशीनगर सहित अन्य जिलों ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। लखीमपुर खीरी डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि जिले में 197 मामलों का निस्तारण हुआ, जिससे यह प्रदेश में सातवें स्थान पर है। सीएम की पारदर्शिता और त्वरित न्याय की पहल से राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी आई है।






