कुशीनगर, 16 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आज एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से कुचलकर तीन युवकों की मौत हो गई।
तीनों दोस्त कुशीनगर में नेशनल हाईवे 28 पर पकवाइनार चौराहे के पास टहल रहे थे जब यह घटना घटी।
टक्कर से अमन(19) और अंशु (20) की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि 19 वर्षीय साहिल ने इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में दम तोड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है और बिहार के नम्बर की स्कार्पियो को कब्ज़े लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।