लखनऊ, 28 मई 2025:
उत्तर प्रदेश सचिवालय में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) दीपक कुमार की अध्यक्षता में चल रही एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान वित्त अनुभाग-35 के अनुभाग अधिकारी (सेक्शन अफसर) पंकज कुमार (48) की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैठक के बीच पंकज कुमार को तेज खांसी आने लगी और वे पसीने-पसीने हो गए। कुछ ही देर में वे अपनी कुर्सी पर बेसुध होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत चिकित्सकीय सहायता मंगवाई और उन्हें सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
हार्ट अटैक की आशंका : डॉक्टर
सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पंकज कुमार को शाम करीब साढ़े चार बजे अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। उन्हें तुरंत कार्डियक ICU में भर्ती कर CPR और चेस्ट मसाज दिया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों के अनुसार पंकज कुमार को अस्पताल लाए जाते समय उनकी स्थिति बेहद नाज़ुक थी। उनका पूरा शरीर पसीने से तर था। उन्हें सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।
सेक्शन अफसर पंकज कुमार के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सचिवालय कर्मियों के मुताबिक पंकज कुमार एक शांत, अनुशासित और कर्मठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनकी अचानक मृत्यु से सचिवालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।