लखनऊ, 11 जनवरी 2026:
यूपी सरकार प्रदेश के युवाओं को आधुनिक, तकनीकी और रोजगारोन्मुखी कौशल से सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रभावी पहल कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को निखारने का अवसर देगी। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगी।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 75 जनपदों से चयनित 1651 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता 20 विभिन्न स्किल्स में आयोजित की जाएगी, जिसमें तकनीकी, औद्योगिक और नवाचार आधारित कौशल शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि प्रदेश का युवा तकनीकी रूप से दक्ष, नवाचारी सोच से परिपूर्ण और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार हो। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं की छिपी प्रतिभा को पहचान दिलाने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने का आत्मविश्वास भी प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता इंडिया स्किल्स कंपटीशन–2026 की चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में 23 जनवरी 2026 तक किया जाएगा, जबकि 24 जनवरी 2026 को चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि प्रथम चरण 12 एवं 13 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 570 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस चरण में एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, वेल्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, सीएनसी मिलिंग और सीएनसी टर्निंग जैसी 6 प्रमुख स्किल्स शामिल होंगी। पहले दिन प्रतिभागियों को विशेषज्ञों द्वारा ओरिएंटेशन, वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता के प्रारूप की जानकारी और उन्नत मशीनों पर अभ्यास कराया जाएगा, जबकि वास्तविक प्रतियोगिता 13 जनवरी को होगी।
प्रतियोगिता लखनऊ स्थित आईटीआई अलीगंज, आईटीआई मोहनलालगंज, आईटीओटी, रेमंड सेंटर, राजकीय पॉलिटेक्निक, आईटीआई चारबाग, पॉलिटेक्निक (महिला) और सीआईपीईटी सहित विभिन्न संस्थानों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक चरण में निष्पक्ष मूल्यांकन के आधार पर चयनित प्रतिभाओं को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ शंघाई (चीन) में होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।






