National

डेंटल सर्जन से लेकर चिकित्साधिकारी तक…UPPSC ने निकाली 2158 पदों की भर्ती, जानिए कब है लास्ट डेट

UPPSC ने स्वास्थ्य, आयुष और पशु चिकित्सा विभागों में 2158 पदों पर भर्ती शुरू की है, जिसमें आवेदन के लिए OTR अनिवार्य है और चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के जरिए होगा

लखनऊ, 25 दिसंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के स्वास्थ्य, आयुष, पशु चिकित्सा और परिवार कल्याण विभागों में कुल 2158 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत डेंटल सर्जन, चिकित्साधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी समेत कई अहम पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल ऑनलाइन माध्यम से किए गए आवेदन ही मान्य होंगे। आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 22 जनवरी 2026 तक चलेगी।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 4.28.16 PM

OTR अनिवार्य, बिना रजिस्ट्रेशन नहीं होगा आवेदन

आवेदन से पहले सभी अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। बिना OTR के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी, जिसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा। आयोग के अनुसार OTR आधारित आवेदन प्रणाली को पूरी तरह अनिवार्य किया गया है।

कौन से विभाग में कितने पद?

इस भर्ती अभियान में सबसे ज्यादा 884 पद आयुर्वेद एवं यूनानी पद्धति के सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी के लिए निकाले गए हैं। पशुधन विभाग में पशुचिकित्सा अधिकारी के 404 पद, डेंटल सर्जन के 157 पद, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के 168 पद और होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 265 पद शामिल हैं। इसके अलावा औषधि निरीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, यूनानी चिकित्साधिकारी और विधीक्षण अधिकारी के पद भी इस भर्ती में शामिल हैं। कुल मिलाकर सभी विभागों को मिलाकर पदों की संख्या 2158 है।

योग्यता और उम्र सीमा की पूरी जानकारी

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार वेटरनरी साइंस, लॉ, फार्मेसी, डेंटल सर्जरी, आयुर्वेद, यूनानी या होम्योपैथिक में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए सोशियोलॉजी या सोशल साइंस में मास्टर डिग्री भी मान्य है। आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है। ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग को पांच साल की छूट दी जाएगी, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 15 साल की आयु छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया, फीस और वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 105 रुपये, एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों के लिए 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये तय किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button