लखनऊ, 21 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को प्रदेश भर में एक पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 10.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 2382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
एआई, सीसीटीवी और सोशल मीडिया से होगी निगरानी
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था की गई है। गड़बड़ी रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सीसीटीवी निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग का सहारा लिया जा रहा है। सभी जिलों में संबंधित डीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा की निगरानी करेंगे।
त्रिस्तरीय लॉक वाले ट्रंक बॉक्स में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्र दो अलग-अलग मुद्रकों से तैयार कराए गए हैं। इनमें से अंतिम चयन कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के माध्यम से परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले किया जाएगा। प्रश्नपत्र आठ मल्टीपल जंबल्ड सीरीज में होंगे, जिन पर यूनिक और वैरिएबल बारकोड लगे होंगे। ये प्रश्नपत्र त्रिस्तरीय लॉक वाले ट्रंक बॉक्स में रखे जाएंगे, जो पांच स्तर की टेम्पर्ड प्रूफ पैकिंग से सुरक्षित होंगे। पूरी प्रक्रिया की लाइव निगरानी CCTV कैमरों के माध्यम से की जाएगी।
अभ्यर्थियों का होगा बायोमीट्रिक सत्यापन
केंद्र आवंटन भी कंप्यूटर रैंडमाइजेशन से किया गया है। ई-प्रवेश पत्र को वन टाइम रजिस्ट्रेशन से जोड़ा गया है। प्रवेश के समय बायोमीट्रिक सत्यापन और फेस रिकग्निशन तकनीक से अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। तलाशी का कार्य पुलिस बल और कार्यदायी संस्था की संयुक्त जिम्मेदारी होगी।
परीक्षा केंद्रों पर तैनात होंगे सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट
परीक्षा केंद्रों में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, दो सह व्यवस्थापक और प्रशिक्षित अंतः परीक्षक तैनात किए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या अनुचित गतिविधि पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी सेल गठित किया गया है। यूपीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को सख्ती से रोका जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।