
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 21 मई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर को जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मिलने जा रहा है। वाराणसी फोरलेन पर बेलीपार क्षेत्र के ताल नदोर में 236.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम का निर्माण 50 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। नियोजन विभाग द्वारा तैयार विस्तृत खाके के अनुसार इसका निर्माण कार्य अगले 18 महीनों में पूरा किया जाएगा।
यह प्रदेश का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा, जिसे इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड पर तैयार किया जाएगा। स्टेडियम का मुख्य परिसर 45 एकड़ में फैला होगा, जबकि शेष 5 एकड़ में अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
कई सुविधाओं से युक्त होगा स्टेडियम परिसर
स्टेडियम में ईस्ट और वेस्ट स्टैंड्स के अलावा नॉर्थ और साउथ पवेलियन बनाए जाएंगे। दोनों स्टैंड्स में 14,490-14,490 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था होगी, यानी कुल 28,980 दर्शक बैठ सकेंगे। पूरे परिसर में 1,500 गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग के साथ-साथ दर्शकों के लिए टॉयलेट्स, पेयजल, फर्स्ट एड रूम, मर्केंडाइज स्टोर और वीडियो बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी।
नॉर्थ और साउथ पवेलियन में होंगे आधुनिक इंतजाम
नॉर्थ पवेलियन में 208 वीआईपी सीटों की गैलरी और 382 सीटों वाली मीडिया व ब्रॉडकास्टर्स गैलरी होगी। इसमें ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरे फ्लोर तक मीडिया लॉबी, कंट्रोल रूम, स्टोरेज, मीडिया लाउंज, कमेंट्री बॉक्स और डाइनिंग एरिया जैसी व्यवस्थाएं होंगी। साउथ पवेलियन में खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, प्लेयर्स लाउंज, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, डोपिंग कंट्रोल रूम और वीवीआईपी एंट्रेंस लॉबी बनाई जाएगी। यहां 1,708 वीआईपी और वीवीआईपी सीटों की गैलरी भी होगी।
सात मुख्य व चार प्रैक्टिस पिच होंगी
आईसीसी और अन्य वैश्विक संस्थाओं के मानकों के अनुसार बनने वाले इस दो मंजिला स्टेडियम में सात मुख्य पिच और चार प्रैक्टिस पिच तैयार की जाएंगी। 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का निर्माण मल्टीपर्पज मॉड्यूल पर होगा, जहां क्रिकेट मैचों के साथ अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा।
बेहतर कनेक्टिविटी से लैस होगा स्थान
यह स्टेडियम गोरखपुर एयरपोर्ट से 23.6 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी और गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से 20.8 किमी की दूरी पर स्थित होगा। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन से जोड़ा जाएगा।
गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश के मुताबिक स्टेडियम के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है। निर्माण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। गोरखपुरवासियों के लिए यह परियोजना खेल क्षेत्र में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।






