Barabanki CityGovernment policiesHardoi CityLucknow CityRaebareli CitySitapur CityUnnao City

UPSSSC ने लेखपाल भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ये स्कोर तय करेगा आपकी मुख्य परीक्षा की राह

उत्तर प्रदेश में 7994 राजस्व लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। केवल PET 2025 स्कोर वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे

लखनऊ, 17 दिसंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल के कुल 7994 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने UPSSSC PET 2025 में भाग लिया हो। शॉर्टलिस्टिंग पूरी तरह PET स्कोर के आधार पर की जाएगी और शून्य या नकारात्मक स्कोर वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

योग्यता और आयु सीमा क्या होगी?

लेखपाल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना अनिवार्य है। यह परीक्षा यूपी बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होनी चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा आयोग ने विशेष श्रेणियों के लिए क्षैतिज आरक्षण भी तय किया है, जिसमें महिला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, बधिर एवं श्रवण बाधित, बौनापन व अन्य निशक्त श्रेणी, बहु दिव्यांगता, भूतपूर्व सैनिक और उत्कृष्ट खिलाड़ी शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025-12-17 at 12.15.14 PM
UPSSSC Releases Lekhpal Recruitment Notice

कितना होगा आवेदन शुल्क और संशोधन का मौका कब तक मिलेगा?

सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है। यह शुल्क केवल UPI या SBI ई-चालान के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन में सुधार या संशोधन करने का अवसर भी दिया गया है, जिसके लिए अभ्यर्थी 4 फरवरी 2026 तक आवेदन में बदलाव कर सकेंगे।

चयन प्रक्रिया किस आधार पर होगी?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न 2 घंटे में हल करने होंगे। निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी और मेरिट सूची तैयार करने के लिए आयोग नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला का प्रयोग करेगा। लिखित परीक्षा में भारत का इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय संविधान, भूगोल, अर्थव्यवस्था, ग्राम्य समाज, करंट अफेयर्स, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, डेटा इंटरप्रिटेशन, सामान्य हिंदी, कंप्यूटर और उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।

कितना मिलेगा प्रतिमाह वेतन?

अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करना होगा कि 28 जनवरी 2026 तक उनके पास सभी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और आरक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध हों। EWS श्रेणी के प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच जारी होने चाहिए। न्यूनतम दो वर्ष की सैन्य सेवा या NCC “B” प्रमाण पत्र धारकों को अतिरिक्त वेटेज मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल के तहत 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button