National

अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार पर कहर, सेंसेक्स 3000 अंक टूटा, 5 मिनट में 19 लाख करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली, 7 अप्रैल 2025।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है। भारत में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 3000 अंकों से अधिक गिर गया, जबकि निफ्टी में भी 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसका असर इतना व्यापक था कि सिर्फ 5 मिनट में भारतीय निवेशकों को 19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये था, जो सोमवार को 9:20 बजे घटकर 3,83,95,173.56 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब है कि कुल 19,39,712.9 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

यह हफ्ता भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा होनी है, वहीं आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी अपनी चौथी तिमाही की आय रिपोर्ट पेश करेगी।

अमेरिकी टैरिफ का असर न केवल भारत पर बल्कि दुनियाभर के बाजारों पर भी पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया का बाजार 6.4%, सिंगापुर 7%, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 9.28%, जापान 20% और ताइवान 15% तक गिरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे नहीं चाहते कि बाजार गिरे, लेकिन कभी-कभी चीजें सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ते हैं।

अमेरिका ने भारत पर 26% का टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाते हैं, अमेरिका उसका लगभग दोगुना जवाबी टैरिफ लगाएगा। इससे व्यापारिक तनाव और गहराने की आशंका है और निवेशक घबराहट में बिकवाली कर रहे हैं, जिससे बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button