प्रयागराज, 15 फरवरी 2025
मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बोलेरो बस से टकरा गई। बोलेरो में सवार सभी 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित संगम में पवित्र स्नान के लिए मेला ग्राउंड जा रहे थे। बस मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से श्रद्धालुओं को लेकर संगम से लौट रही थी और वाराणसी जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 19 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। घायलों का इलाज चल रहा है और टक्कर के कारणों की जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।