चंदौली, 4 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में रेलवे विभाग में प्रोन्नति की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने आज 26 रेलवे कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में सीबीआई ने 8 स्थानों पर छापा मार कर 1.17 करोड़ रुपए नगदी बरामद की।
गिरफ्तार रेलवेकर्मियों में पूर्व मध्य रेलवे का एक वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और 17 लोको पायलट शामिल हैं। आरोप है कि आज चार मार्च को होने वाली विभागीय प्रोन्नति परीक्षा में उक्त अधिकारी ने पेपर लीक किया था और कर्मचारियों से पैसा लिया था।