पीलीभीत, 16 मार्च 2025
पीलीभीत में न्यूरिया थाना क्षेत्र में नदी से 16 वर्षीय एक लड़के का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शुक्रवार शाम को शव को बाहर निकाला, जो एक बोरे में कटे हुए हाथ और पैर के साथ मिला। मृतक की पहचान बिथरा गांव निवासी पूरनलाल उर्फ सागर के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडे ने बताया कि हत्या की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। सागर के परिवार ने हत्या के लिए स्थानीय निवासी शुभम वाल्मीकि पर आरोप लगाया है। उनका दावा है कि शुभम ने एक सप्ताह पहले सागर को धमकाते हुए पूछा था कि वह “रंगों की होली खेलेगा या खून की।” पुलिस के अनुसार सागर का शव 3-4 दिन पुराना लग रहा है।
एसएचओ ने बताया, “मृतक की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई। उसकी मां इंद्रावती ने बताया कि सागर 10 मार्च को घर से निकला था और उसके बाद से उसका फोन बंद था। दो दिन की तलाश के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।”
पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुभम वाल्मीकि अभी भी फरार है।