
देहरादून ,19 जनवरी 2025
उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के दृष्टिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने तैयारियों के समीक्षा के लिये कल गढ़वाल व कुमाऊँ परिक्षेत्र सहित समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं सम्बन्धित ईवेन्ट मैनेजमेन्ट एजेन्सियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक की।
राष्ट्रीय खेल प्रदेश के 09 जनपदों में 19 आयोजन स्थलों पर आयोजित होंगे। जिसमें 44 स्पर्धाओं में लगभग 10 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। सभी जनपदों द्वारा ग्राउन्ड लेवल पर प्लानिंग कर खेलों के क्रियान्वयन हेतु पूरी तैयारी कर ली गयी है।
इस दौरान 10 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात रहेंगे। सभी खिलाड़ी सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे खिलाड़ी और कन्ट्रोल रूम से सुरक्षा की मॉनिटरिंग होगी।
बैठक में महानिरीक्षक वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सहित उत्तराखण्ड के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।






