सरफराज खान का तूफानी अर्धशतक, 42 गेंदों पर 9 बाउंड्री

mahi rajput
mahi rajput

बेंगलुरु,18 अक्टूबर 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए सरफराज खान ने सिर्फ 42 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। टीम इंडिया के लिए सरफराज खान करियर के चौथे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे थे। इस तरह सरफराज खान ने चार टेस्ट मैच में चार फिफ्टी ठोक दी है। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सरफराज ने वनडे के अंदाज में 6 चौका और 3 छक्के भी उड़ाए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर सरफराज खान ने क्रीज पर आते ही धूम धड़ाका करना शुरू कर दिया।

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सरफराज खान ने विराट कोहली के साथ मिलकर 87 रन की पार्टनरशिप कर ली थी। अर्धशतक पूरा के बाद भी सरफराज खान नहीं रुके और कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक हो गए। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात यह रही थी कि उन्होंने तेजी से रन बनाने के साथ-साथ अपने विकेट को भी बचा रखा।

पहली पारी में नहीं खुल पाया था खाता

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। पहली पारी में सिर्फ सरफराज खान ही नहीं, टीम सभी बल्लेबाजों की हालत खराब थी। यही कारण है कि टीम इंडिया सिर्फ 46 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में सिर्फ ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ही एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने दहाई के आंकड़े को पार किया था।

हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान हो गई थी। ऐसे में मेहमान टीम ने रचिन रविंद्र की शतकीय पारी की मदद से 402 रन बना लिए। इस तरह टीम इंडिया पर कीवी टीम को 356 रनों की विशाल बढ़त मिली, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी अब न्यूजीलैंड को करारा जवाब दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *