देहरादून, 18 फरवरी 2025:
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस के हंगामे और बहिष्कार के बीच राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने धामी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को सदन के पटल पर रखा।
राज्यपाल ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए धामी सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य को विकसित राज्य की श्रेणी में ले जाने, सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने, और सभी वर्गों के बीच प्रेम और शांति कायम रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

विपक्ष का हंगामा और वाकआउट
सत्र की अल्प अवधि और अंकिता भंडारी हत्याकांड की गूंज के बीच विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण का वाकआउट किया। सत्र की शुरुआत में विपक्षी विधायकों ने “राज्यपाल वापस जाओ, अंकिता को न्याय दो” जैसे नारे लगाते हुए भारी शोर-शराबा किया और सदन से बहिर्गमन किया। विपक्ष ने सत्र की अवधि को केवल तीन दिन रखने पर कड़ी आपत्ति जताई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इसे विधायकों और जनता के लिए अहितकर बताया और सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की।
धामी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां और योजनाएं
साइबर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन : साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है। ‘Map My India’ और ‘Google Map’ के सहयोग से राज्य में रियल टाइम ट्रैफिक एडवाइजरी की सुविधा शुरू की गई है।
खेल और युवा कल्याण : उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया। खेल महाकुंभ में दो लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें दिव्यांग खिलाड़ियों को भी अवसर दिया गया।
औद्योगिक और आर्थिक विकास : किच्छा के खुरपिया फार्म में 1002 एकड़ भूमि पर अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर (IMC) स्वीकृत किया गया है, जिससे राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हरिद्वार में ‘Plug and Play Model’ पर फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है।
प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन और निवेश प्रोत्साहन : अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में 26 देशों के 60 प्रवासियों ने भाग लिया और उत्तराखंड में विनिर्माण, ऊर्जा, उत्पादन, और स्टार्टअप में निवेश में रुचि दिखाई।
अन्य उपलब्धियां और योजनाएं : देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो का आयोजन किया गया।राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड में बेरोजगारी दर में कमी आई है और पारदर्शी, नकलविहीन परीक्षाओं के आयोजन से युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर मिल रहे हैं।
विपक्ष की आपत्ति और सरकार की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने सत्र की अवधि को लेकर आपत्ति जताई और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार चर्चा से बचने के लिए सत्र को सीमित अवधि में आयोजित कर रही है।वहीं, सत्तापक्ष ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के विकास और जनहित के कार्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।