ऊधमसिंहनगर, 24 जुलाई 2025:
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की शुरुआत गुरुवार को जोश और उत्साह के साथ हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंहनगर जनपद के नगला तराई स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या-3 पर आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर मतदान किया। उनके साथ उनकी माता श्रीमती बिशना देवी ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागिता निभाई।
सीएम धामी ने मतदान के बाद प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की नींव होती हैं। हर एक वोट इन पंचायतों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है। लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी हमारे गांव हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्वशासन और स्थानीय विकास को नई दिशा देने का अवसर हैं।
प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे पहले चरण के मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस अवसर पर सीएम ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया, जिससे लोकतंत्र की जड़ें और भी मजबूत हों।