
देहरादून, 26 सितंबर 2025:
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून के पटेलनगर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ कार्यक्रम में भाग लिया और व्यापारियों व उपभोक्ताओं से सीधे संवाद किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी दरों में हालिया कमी से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता वस्तुएं अब पहले की तुलना में सस्ती होंगी, जिससे न केवल लोगों की बचत बढ़ेगी बल्कि त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक भी लौटेगी। धामी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को नई दरों की पूरी जानकारी दें और खरीदारी के दौरान पारदर्शिता बनाए रखें।
सीएम धामी ने स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए कहा कि इससे राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों और आम नागरिकों ने भी जीएसटी दरों में कमी पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि नवरात्र से दीपावली तक यह राहत न केवल खरीदारी को बढ़ावा देगी बल्कि कारोबारियों के उत्साह को भी दोगुना करेगी। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।