
देहरादून, 29 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुए हादसे को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य के आपदा प्रबन्धन विभाग ने उत्तराखंड वासियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।
श्रद्धालु सहायता के लिए डायल करें ये नंबर
उत्तराखण्ड के प्रभावित श्रद्धालु हर प्रकार से सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8218867005, 9058441404, टेलीफोन नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।
सहायता के साथ जानकारी भी ले सकते हैं
उत्तराखंड के सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भगदड़ के कारण महाकुंभ क्षेत्र में प्रभावित हुए उत्तराखण्ड राज्य के श्रद्धालु किसी भी प्रकार की मदद और हादसे से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।