
उत्तराखंड, 20 जून 2025:
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में एक मकान की दीवार भरभराकर ढह गई। इसमें परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई। मृतकों में दम्पति व उनके दो मासूम बच्चे शामिल है। वहीं देहरादून के धुलकोट क्षेत्र में एक के बाद एक तीन कारों में भिड़ंत हो गई। कारें क्षतिग्रस्त हो गईं इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।
उत्तरकाशी हादसे के मृतकों में दम्पति व उनके दो मासूम बच्चे शामिल
दीवार ढहने की घटना उत्तरकाशी जिले के ग्राम ओडाटा के मोरा तोक क्षेत्र में हुई। यहां गुलाम हुसैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात पूरा परिवार सो रहा था तभी लगभग 2 बजे अचानक घर की एक साइड की दीवार गिर गई। मलबा सो रहे परिवार पर गिरा। शोर सुनकर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घण्टों मेहनत के बाद मलबा हटाया जा सका। इस दौरान देर तक दबे रहने के कारण गुलाम हुसैन (26 वर्ष) उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), बेटा आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की बेटी सलमा ने दम तोड़ दिया।
देहरादून के धुलकोट क्षेत्र में तीन कारों की हुई भिड़ंत
इधर देहरादून के धूलकोट क्षेत्र में डाट काली मंदिर के पास हुए भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो कारें आमने-सामने टकरा गई। उसके बाद तीसरी कार भी आकर भिड़ गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है जो लाल रंग की वेन्यू कार ड्राइव कर रहा था। दो अन्य कारों में सवार 3 लोग गंभीर घायल हुए हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से गाड़ी ड्राइव करना माना जा रहा है।






