देहरादून: 29 जनवरी, 2025
आज मौनी अमावस्या के दिन उत्तराखंड के हरिद्वार में पावन गंगा की जल धारा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों में स्नान किया। पुलिस प्रशासन ने इस पावन स्नान के दिन विशेष चौकसी बरती हुई थी।
सुबह होने से पूर्व ही हरकी पैड़ी व अन्य घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा, सूर्य देव की पहली किरण निकलते ही गंगा में डुबकी लगाने और सूर्यदेव को जल अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया।
सनातन धर्म शास्त्रियों के अनुसार ग्रह नक्षत्रों के गणना में 144 साल बाद मौनी अमावस्या का ये सुखद संयोग बना है। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बावजूद हरिद्वार में सनातनियों के आगमन में कोई कमी नहीं दिखाई दी। गंगा में स्नान करने से पुण्य कमाने की परम्परा को श्रद्धालुओं ने कायम रखा, दिन निकलने तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु,पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके थे।