Uttar Pradesh

उत्तराखंड: पुराने डीजल वाहनों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा

देहरादून: 24 जनवरी 2025

देहरादून में अब डीजल की पुरानी चल रही सिटी बसों और डीजल वाले विक्रम को परिवहन विभाग बाहर का रास्ता दिखाने की फिराक में है।
परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा का कहना है कि उत्तराखंड के अंदर प्रदूषण को देखते हुए वह पर्यावरण को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून शहर के अंदर जो सिटी बसें चल रही हैं उनकी संख्या 178 हैं और डीजल से संचालित हो रही हैं। डीजल से संचालित हो रही काफी पुरानी हो चुकी वाहनों के अलावा जो विक्रम चल रहे हैं उनकी संख्या लगभग 500 के करीब है। सभी को बदलकर ऐसी गाड़ियां जो की सीएनजी से चलती हो या पेट्रोल BS6 की हो उनका संचालन करवाया जाएगा। उसके लिए सरकार ने सब्सिडी प्रोवाइड कराई है और कोई भी व्यक्ति अगर जो सिटी बस को संचालन कर रहा है। वह अपनी बस को बदलना चाहता है तो उसको बस खरीदने पर 50% की सब्सिडी दी जा रही है, जोकि 15 लख रुपए तक हो सकती है। ऐसे ही जो विक्रम है विक्रम को बदलकर ओमनी बस लेना चाहते हैं उसके लिए 50% सब्सिडी और मैक्सिमम साढे तीन लाख सरकार के माध्यम से दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button