देहरादून: 29 जनवरी, 2025
उत्तराखंड 38वे नेशनल गेम्स की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड ने भी पदक तालिका में अपना खाता खोल दिया है। 29 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के तहत हुए वुशु के रेगुलर इवेंट चांगक्वान फीमेल प्रतियोगिता में मणिपुर की टोंगब्राम साया चानू ने 8.82 प्वाइंट के साथ गोल्ड मेडल जीता. जबकि, दूसरे स्थान पर मणिपुर की ही खेइदेम पंथोई देवी ने 8.10 प्वाइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता. वहीं, उत्तराखंड की ज्योति वर्मा ने 7.24 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड ने मेडल टेबल में एंट्री पा ली है।
उत्तराखंड पुलिस में तैनात ज्योति वर्मा ने दिलाया पहला मेडल: बता दें कि उत्तराखंड के बागेश्वर की रहने वाली ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं। वो लंबे समय से अपने कोच अंजना रानी के साथ वुशु की ट्रेनिंग ले रही हैं। हाल ही में सितंबर 2024 में हुई वर्ल्ड सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ज्योति वर्मा ने गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं पिछले गोवा नेशनल गेम्स में भी ज्योति वर्मा ने भाग लिया था। अब नेशनल गेम्स में बॉन्ज मेडल जीता है। मेडल टेबल में पहली एंट्री होने के बाद उत्तराखंड की वुशु टीम में खुशी का माहौल है।