Uttrakhand

उत्तराखंड : पीएम मोदी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, हरसंभव सहयोग का आश्वासन

उत्तराखंड : पीएम मोदी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, हरसंभव सहयोग का आश्वासन

देहरादून, 11 सितंबर 2025:

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देहरादून पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति जानी।

देहरादून पहुंचने पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उन्हें राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रभावित लोगों के पुनर्वास और अवसंरचना की मरम्मत के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। कहा कि उत्तराखंड की जनता का साहस और धैर्य सदैव प्रेरणादायी रहा है। उन्होंने आपदा प्रबंधन और बचाव दलों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें और सशक्त बनाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से राहत कार्यों की प्रगति और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने सड़क, पुल और विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए।

पीएम मोदी की मौजूदगी ने प्रदेशवासियों के बीच उम्मीद और विश्वास का संचार किया है। उनके आश्वासन से प्रभावित परिवारों को भरोसा मिला है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस संकट से उबरने में हरसंभव मदद करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button