देहरादून: 6 मार्च,2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को उत्तरकाशी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन गद़्दी स्थल पर पूजा – अर्चना की। विधि – विधान से मां गंगा को भोग चढ़ाकर मुखवा घाटी से ही भव्य हिमालय के दर्शन किए। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने रांसों नृत्य से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम ने किया स्वागत
गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान देहरादून के जौली ग्रांट एयर पोर्ट पर उतरा। यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया।।इसके बाद पीएम मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा उत्तरकाशी पहुंचे। उन्होंने मुखवा स्थित मंदिर में मां गंगा की पूजा अर्चना की और गांव से ही भव्य हिमालय के दर्शन किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक व्यू प्वाइंट से बर्फ से लकदक चोटियों के साथ ही हर्षिल घाटी से बहती भागीरथी नदी की सुंदरता को निहारते रहे।
शीतकालीन यात्रा संजोने वाली प्रदर्शनी का लिया जायजा, बाइक रैली को रवाना किया
पीएम इसके बाद सड़क मार्ग से हर्षिल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा पर आधारित लगी प्रदर्शनी देखी। इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के प्रमुख शीतकालीन पयर्टन स्थलों को दर्शाया गया था। इसके बाद उन्होंने ट्रैकिंग एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

धामी बोले-पीएम के दौरे से खुलेंगे शीत मरुस्थली में पर्यटन विकास के नए द्वार
सीएम धामी ने पीएम के उत्तरकाशी आगमन पर एक्स पर लिखा प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए हर्षिल क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं और पिछले दिनों हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी में ठिठुरन की बजाय गर्मजोशी का माहौल है। सीमावर्ती नेलांग-जादुंग-पीडीए क्षेत्र का मनमोहक शीत मरूस्थली पठार का क्षेत्र अभी तक पर्यटन की गतिविधियों से अछूता रहा है। प्रधानमंत्री के हाथों इन क्षेत्रों के लिए साहसिक पर्यटन अभियानों के शुभारंभ से इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के नए द्वार खुल जाएंगे।
