
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 26 जुलाई 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने वैश्य समाज को लेकर दिए गए ऊर्जा मंत्री के बयान की निंदा की और कहा कि मंत्री इसके लिए माफी मांगें।
शनिवार को ये प्रदर्शन नगर क्षेत्र के डंकीनगंज के चिनिहवां इनारा पर किया गया। यहां अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की। नगर अध्यक्ष नयन जायसवाल के नेतृत्व में विद्युत मंत्री के बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला दहन किया गया। प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि ऊर्जा मंत्री का वैश्य समाज के लिए दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक है। बयान से उनकी इस वृहद समाज के प्रति मानसिकता और सोच का पता चलता है। उनके बयान ने देश को समृद्धिशाली बनाने वाले व्यापारी व वैश्य समाज के देश के प्रति समर्पण की खिल्ली उड़ाने की कोशिश की गयी है साथ ही सरकार पर उनके भरोसे को तोड़ने का काम किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार पर वैश्य समाज का पूरा भरोसा है, ऐसे बयान उसमें पलीता लगाने का काम करते हैं।
वक्ताओं ने कहा कि सीएम उनके बयान का संज्ञान लें और कार्यवाही करें। उन्हें वैश्य समाज से माफ़ी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेने चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को किसी समाज के बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए। यह एक विभाजक बयान है जिससे देश-प्रदेश के करोड़ों वैश्यजन की भावना को ठेस पहुंची है। इस मौके पर वैश्य परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशुकांत चुनाहे, पूर्वांचल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश साहू, अनुज उमर, शैलेन्द्र रस्तोगी, गणेश अग्रहरि, नयन जायसवाल, शिवम अग्रहरि, विजय गुप्ता, अतिन गुप्ता, राहुल केशरी, संतोष गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि, रुद्रेश उमर, अंकित अग्रहरि, प्रशांत उमर वैश्य, जीतेन्द्र अग्रहरि, गुलाब चंद सोनी, महेश केशरी व नीलेश गुप्ता मौजूद रहे।






