Uttar Pradesh

वाराणसी : सीएम ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद… मंदिर में शीश नवाया, बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 30 अगस्त 2025 :

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी जिले के सर्किट हाउस में जनता दर्शन में लोगों की शिकायतें सुनीं। अफसरों को निस्तारण के निर्देश दिए। एक दिन पहले शाम को शिवनगरी पहुंचे सीएम ने बाबा काशी विश्नाथ धाम में पूजा-अर्चना की और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित की।

संस्कृत विश्वविद्यालय व रोपवे परियोजना का जायजा लिया

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंच गए थे। उन्होंने सबसे पहले काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दौरा कर राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के तहत दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने विश्वविद्यालय को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के साथ मुख्यमंत्री ने सरस्वती भवन पुस्तकालय के जीर्णोद्धार और अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम ने भारत के पहले और विश्व के तीसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। बच्चों को चॉकलेट देकर उनका हौसला बढ़ाया और पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दीं।

अपराधियों पर नकेल कसें बाढ़ राहत में तेजी लाएं

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ही सर्किट हाउस में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को युद्ध स्तर पर विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, बाढ़ प्रभावितों को तत्काल राहत और मुआवजा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं की निगरानी उच्च स्तर पर हो रही है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने परियोजनाओं से प्रभावित लोगों को समय पर उचित मुआवजा देने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नामों का उल्लेख सुनिश्चित करने को कहा। शहर की स्वच्छता, निराश्रित गोवंश और आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम, पंचायती राज और पशु चिकित्सा विभाग को संयुक्त रूप से काम करने के निर्देश दिए गए।योगी ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फुट पेट्रोलिंग और थानों की नियमित समीक्षा करने को कहा। बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर रखने और प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा वितरण का निर्देश दिया। बैठक में मंत्री अनिल राजभर, रवीन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी सहित कई विधायक व अधिकारी मौजूद रहे।

जनता दर्शन में कई जिलों से पहुंचे फरियादी

सीएम ने दूसरे दिन शनिवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि अफसर निस्तारण का फीडबैक जरूर लें ताकि शिकायतकर्ता को दफ्तर व अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button