30 सितंबर , 2024:
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने अयोध्या के भदरसा गैंगरेप कांड को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने गैंगरेप के आरोपियों मोईद खान और राजू खान पर गैंगस्टर की कार्रवाई को सही ठहराते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा इतना बड़ा कांड किए जाने के बाद भी पार्टी चुप है और अयोध्या के सवाल पर मणिपुर की बातें कर रही है।
विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा, “गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध के आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होना स्वाभाविक है। गैंगस्टर की धारा उन्हीं पर लगती है जो अपराधी होते हैं। भदरसा कांड के आरोपी पहले से ही कई मामलों में वांछित थे, इसलिए उन पर गैंगस्टर लगना उचित है।”विजय लक्ष्मी गौतम ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी के नेता इतने बड़े कांड के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं।
जब उनसे अयोध्या की घटना के बारे में पूछा जाता है, तो वे मणिपुर की बातें करने लगते हैं। उनसे पूछिए कि अयोध्या की उस निषाद की बेटी के साथ जो कृत्य हुआ, उस पर क्या कहते हैं, तो वे किसी और जिले की घटना की बात करने लगते हैं।”विजय लक्ष्मी गौतम ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, “जब सपा के कार्यकर्ता किसी जघन्य अपराध में पकड़े जाते हैं, तो पार्टी उनके बचाव में उतर आती है और दिखावा करती है। इस घटना में भी उन्होंने एक छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले अपराधियों का समर्थन किया है।”
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ने कहा, “समाजवादी पार्टी को इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता, ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।
अगर समाजवादी पार्टी इस घटना पर राजनीति करने की बजाय पीड़िता का साथ देती, तो आज प्रदेश में उनका सम्मान होता।”भदरसा गैंगरेप कांड के बाद अयोध्या और आस-पास के इलाकों में आक्रोश का माहौल है। विजय लक्ष्मी गौतम के बयान ने इस मामले को और तूल दे दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं दिखाएगी और गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।