30 सितंबर , 2024:
अयोध्या, तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर दिए बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने राहुल गांधी को मंदबुद्धि और सबसे बड़ा मूर्ख करार दिया है।
राहुल गांधी ने अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में कहा था कि यह आयोजन सिर्फ एक “नाच-गाने” का कार्यक्रम था। इस बयान के बाद, जगतगुरु परमहंसाचार्य ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा, “राहुल गांधी जैसा मूर्ख आज तक इस धरती पर पैदा नहीं हुआ। इसके अंदर जन्मजात दोष हैं और यह व्यक्ति पूरी तरह से कुसंस्कारों से ग्रसित है।” जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा, “राहुल गांधी मंदबुद्धि का आदमी है। उसके अंदर पैदाइशी दोष हैं और वह भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा जैसे पवित्र कार्य पर अनाप-शनाप बयान दे रहा है। उसे मानसिक अस्पताल में इलाज की ज़रूरत है और देश की जनता को उससे सचेत रहना चाहिए।”
राहुल गांधी देश के लिए बहुत बड़ी बीमारी’
जगतगुरु परमहंसाचार्य ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा, “जो व्यक्ति राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को नाच-गाना कहता है, उसका वीडियो मीट बनाते हुए वायरल हो रहा है। वह दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है और लोगों को उससे सावधान रहना चाहिए। राहुल गांधी देश के लिए एक बहुत बड़ी बीमारी है।”
राहुल गांधी के बयान के बाद अयोध्या में संत समाज और स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। जगतगुरु परमहंसाचार्य ने राहुल गांधी के बयान को राम भक्तों का अपमान बताया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।