मयंक चावला
आगरा, 23 अक्टूबर 2024
ताज नगरी आगरा की थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में एंटी नारकोटिक्स टीम ने नकली दवाइयां बनाने की फैक्ट्री पर कल शाम छापा मार कर करोड़ों रुपए की नकली दवाइयां एवं मशीने बरामद की है।
इन संबंध में दवा माफिया विजय गोयल सहित 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दवा माफिया पूर्व में भी नकली दवाइयां के मामले में जेल जा चुका है।
फैक्ट्री बिल्डिंग के बेसमेंट में चलाई जा रही थी टीम ने यहां से भारी मात्रा में पेरासिटामोल सहित अन्य कई कंपनियों की नकली दवाइयां का जखीरा बरामद किया। यहां मशीनों से दवाइयां बनायी जाती थी।
एंटी नारकोटिक्स टीम ने यहां से लगभग साढे चार करोड़ रुपये की नकली दवाइयां एवं 5 करोड़ रुपये की मशीन बरामद की।