अंशुल मौर्य
वाराणसी, 29 जून 2025:
यूपी के वाराणसी में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने असली हालत देखने के लिए ई रिक्शे पर सवार होकर शहर का जायजा लिया। सादी वर्दी में बिना किसी तामझाम कमिश्नर छाता लेकर सड़कों पर पैदल भी घूमे। इस दौरान अतिक्रमण मोबाइल कैमरे में रिकार्ड भी होता रहा।
सड़कों पर छाता लगाकर घूमे, मातहतों को भी नहीं लगी कमिश्नर के गोपनीय दौरे की भनक
बता दें कि काशीवासी जाम, अव्यवस्थित ट्रैफिक और अतिक्रमण की मार झेल रहे हैं। इन्हीं हालतों के बीच शनिवार की रात पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खास अंदाज में शहर की सड़कों का जायजा लिया। सादे कपड़ों में, बारिश के बीच छाता थामे और ई-रिक्शा पर सवार होकर वे बनारस की तंग गलियों और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर निकल पड़े। कबीरचौरा, मैदागिन, लोहटिया और कालभैरव जैसे इलाकों में उनकी इस यात्रा की मातहतों या अन्य किसी को भनक तक नहीं लगी।
वीडियो रिकार्डिंग में कैद हुई अतिक्रमण की हालत
उनका मकसद था बिना किसी पूर्व तैयारी के सड़कों की असल तस्वीर देखना। अपने मोबाइल से अतिक्रमण की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए उन्होंने दुकानदारों, ठेलेवालों और फुटपाथ कब्जाधारियों को चिन्हित किया। इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक अतिक्रमण स्थलों को नोट किया और संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
बार-बार अतिक्रमण करने पर लगेगा गैंगस्टर
निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने दो टूक कहा, “अतिक्रमण सिर्फ ट्रैफिक की समस्या नहीं, यह बनारस की सांस्कृतिक छवि पर धब्बा है। अब सिर्फ निर्देश नहीं, सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने 10 बीट आरक्षियों और सब-इंस्पेक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही, बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया। बता दें अब तक 250 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज कर हाई ट्रैफिक प्वाइंट चिन्हित किये गए है। वहीं दर्जनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है।