अंशुल मौर्य
वाराणसी, 11 जून 2025:
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें विकास, सुशासन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि काशी का विकास पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं और बचपन से काशी को देखता आया हूं। जो परिवर्तन यहां हुआ है, वह असंभव को संभव करने का उदाहरण है।
भाजपा-एनडीए सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मौर्य ने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, आज हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। इन वर्षों में हर वर्ग के लिए काम हुआ है।
देश की रक्षा ताकत और निर्यात क्षमताओं पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि आज भारत 30 गुना अधिक हथियार निर्यात कर रहा है। हम सिर्फ खरीददार नहीं, अब विक्रेता हैं। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि अब योजनाओं में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। यह सच्चा रामराज्य है, जहां केवल सकारात्मकता और विकास है।
“कांग्रेस आईसीयू में है, जल्द ही वेंटिलेटर पर जाएगी”
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया था। इस पर मौर्य ने कहा कि कांग्रेस आईसीयू में है, जल्द ही वेंटिलेटर पर जाएगी। जनता अब उनके झूठ को पहचान चुकी है। राहुल गांधी और अजय राय पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये नेता केवल बयानबाजी में वीरता दिखा सकते हैं, लेकिन जमीन पर उनकी कोई पकड़ नहीं बची है।
सपा को बताया ‘समाप्त पार्टी’
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि सपा अब समाप्त पार्टी बनती जा रही है। उनके शासन में गुंडे-माफिया पनपते थे, लेकिन हमारी सरकार में या तो वे सरेंडर कर चुके हैं या यमलोक पहुंच चुके हैं। कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।
महाकुंभ की दुखद घटना पर जताई संवेदना
महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने एक दुखद घटना का उल्लेख करते हुए दिवंगतों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस पीड़ा को साझा किया है।