Uttar Pradesh

भूमि अधिग्रहण का विरोध: धरने पर डटे किसानों ने निकाली पदयात्रा, कहा…जान देंगे, जमीन नहीं

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 22 जून 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में राजातालाब तहसील के गंजारी गांव स्थित निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आसपास अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। 7 जून से बेमियादी धरने पर डटे किसानों ने पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले पदयात्रा निकालकर जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ नारे बुलंद किये।

बता दें कि गंजारी गांव के आसपास के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा की थी, जिसके बाद अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और सड़क चौड़ीकरण के लिए दर्जनभर गांवों की उपजाऊ जमीन चिन्हित की गई। लेकिन किसान अपनी आजीविका का आधार मानी जाने वाली इस जमीन को देने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि विकास के नाम पर उनकी जमीन-मकान छीने जा रहे हैं। इसी के खिलाफ पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले गत 7 जून से जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ धरना चल रहा है।

इसी क्रम में रविवार को एक पद यात्रा निकाली गई। सैकड़ों किसानों ने “जान देंगे, जमीन नहीं” का नारा बुलंद करते हुए गंजारी, हरसोस, हरपुर और हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड तक जोरदार पदयात्रा निकाली। नारे लिखी तख्तियों के साथ किसानों ने अपनी उपजाऊ जमीन बचाने का संकल्प दोहराया और भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पदयात्रा में शामिल किसानों और महिलाओं ने “विकास के नाम पर गांव की जमीन-मकान छीनने वाले वापस जाओ!” और “पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से!” जैसे उग्र नारों के साथ उन्होंने सरकार को खुली चुनौती दी। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि उनकी जमीन पर कोई मनमानी नहीं चलेगी। जल्द तहसील व जिला मुख्यालय पर मार्च निकाला जाएगा।

पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल की अगुआई में किसान नेता डॉ. राजेंद्र सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता, हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, राजेश कुमार पटेल, जियाराम पटेल, सुरेश वर्मा, कमलाकर सिंह, विनय सिंह, पद्माकर सिंह, राजेंद्र, निहोरी लाल, रामपत्ती, रामनाथ, विनय मौर्य, लालजी, दिलीप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित तमाम किसान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button