अंशुल मौर्य
वाराणसी, 25 मई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले की कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने करीब साढ़े छह सौ लीटर अवैध शराब को नष्ट करवा दिया है। ये शराब बिहार जा रहे तस्करों के पास से बरामद हुई थी। कोर्ट के आदेश पर इसे बुलडोजर चलवाकर नष्ट किया गया।
कैंट रेलवे स्टेशन के जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) थाने ने सैकड़ों लीटर अवैध शराब डिब्बों व बोतलों में जब्त की गई थी। क्षेत्राधिकारी वाराणसी कैंट रेलवे, कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि यह शराब विभिन्न समयों पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से पकड़ी गई थी, जिसे बिहार में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। न्यायालय के आदेश पर इस अवैध शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। करीब साढ़े छह सौ लीटर शराब से भरे डिब्बों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट करवाया गया।
सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि जीआरपी की टीमें लगातार रेलवे स्टेशनों और अन्य संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही हैं ताकि वाराणसी के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी को रोका जा सके। उन्होंने कहा, “हमारा अभियान अवैध शराब के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा।