
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 अगस्त 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी की सड़कों पर अब जाम के झंझट से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। शहर में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पांडेयपुर, रोडवेज, सारनाथ और इंग्लिशिया लाइन में ऑटो व ई-रिक्शा लेन व्यवस्था का उद्घाटन किया। इस अनूठे प्रयोग को मुंबई की तर्ज पर लागू किया गया है
काशी में इस नई व्यवस्था के तहत बीएचयू, मैदागिन जैसे प्रमुख चौराहों पर ऑटो और ई-रिक्शा अब केवल निर्धारित लेन में ही खड़े होंगे। यात्री चढ़ाने-उतारने की प्रक्रिया भी यहीं होगी, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था और जाम की समस्या खत्म होगी। पुलिस आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान चालकों और यात्रियों से इसका फीडबैक भी लिया।
इस व्यवस्था के तहत वाराणसी जंक्शन से रोडवेज तक एक विशेष लेन बनाई जा रही है, जिसे जल्द ही पूरे शहर में लागू किया जाएगा। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित लेन से बाहर खड़े होकर यातायात बाधित न करें। नियम तोड़ने वालों के वाहनों को सीज करने की चेतावनी भी दी गई है। अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष पुलिस ड्यूटी भी तैनात की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह और संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे। मोहित अग्रवाल ने कहा, “हमारा लक्ष्य वाराणसी को जाममुक्त और यातायात के लिए सुरक्षित बनाना है। यह व्यवस्था यात्रियों और चालकों दोनों के लिए सुविधाजनक होगी।”






