
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 सितंबर 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में रथयात्रा चौराहे पर एक अधिवक्ता की ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने जमकर पिटाई कर दी। बताया गया कि नो एंट्री में बाइक लाने पर शुरू हुए विवाद में वकील पिटाई की वजह से ट्रॉमा सेंटर पहुंच गया। घटना से भड़के वकीलों का गुस्सा देख पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर उसके खिलाफ पीड़ित वकील की पत्नी की ओर से केस भी दर्ज किया है।
बताया गया कि अधिवक्ता शिवा प्रताप सिंह और उनकी पत्नी शारदा सिंह लक्ष्मी कुंड के दर्शन कर घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोका और मामूली बहस के बाद दरोगा कन्हैया ने अधिवक्ता पर हमला कर दिया। इस घटना में शिवा प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना ने अधिवक्ता समुदाय में गुस्सा पैदा कर दिया। बड़ी संख्या में वकील बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे और पीड़ित अधिवक्ता के समर्थन में एकजुटता दिखाई। अधिवक्ताओं का कहना है, “अगर अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?”
फिलहाल पीड़ित अधिवक्ता शिवा प्रताप सिंह की पत्नी शारदा सिंह ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शुरुआत में पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद बताकर मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन घटना के वायरल होने और अधिवक्ता समुदाय के दबाव के बाद पुलिस ने दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसीपी भेलूपुर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।