अंशुल मौर्य
वाराणसी, 7 सितंबर 2025:
यूपी के वाराणसी जिला स्थित शहरी क्षेत्र को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने प्रमुख घाटों और सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सफाई अभियान तेज करने और सौंदर्यीकरण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने रविदास घाट, अस्सी घाट और तुलसी घाट का दौरा कर बरसात के बाद जमा गाद की तत्काल सफाई का आदेश दिया। मुख्य अभियंता को घाटों की सफाई के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया। इसके साथ ही वरुणापुल का निरीक्षण कर इसके सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत एयरपोर्ट रोड, हरहुआ, तरना, शिवपुर, गिलट बाजार, सर्किट हाउस, गोलघर, कचहरी, अंबेडकर पार्क, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, लहरतारा-फुलवरिया मार्ग, ककरमत्ता, मंडुआडीह, सुंदरपुर, नरिया और बीएचयू से रविदास घाट तक प्रमुख मार्गों पर सफाई, स्ट्रीट लाइट्स, बागवानी, सजावटी गमलों, सड़क मरम्मत और पाथवे इंटरलॉकिंग के कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, अधिशासी अभियंता एम.के. सिंह, सहायक अभियंता मिथुन कुमार सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।