
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 15 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के फुलवरिया कुंभापुर इलाके में सोमवार देर रात पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात गो-तस्कर रियाज उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से रियाज घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक बाबतपुर चौराहे पर सोमवार को
चेकिंग के दौरान एक तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकला। मौके से जब्त पिकअप वाहन में 9 गोवंश बरामद किए गए। पुलिस की जांच में तस्कर की पहचान जौनपुर के महमदपुर निवासी रियाज उर्फ बिल्ला के रूप में हुई। देर रात पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रियाज घायल हो गया। मौके से एक तमंचा और बरामद हुआ।
पूछताछ में रियाज ने कबूला कि वह बिहार निवासी गोविंद सिंह के लिए काम करता है। लंबे समय से गो-तस्करी के रैकेट से जुड़ा है। वह अलग-अलग इलाकों में किराए के मकानों में रहकर अपराधों को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार रियाज के खिलाफ वाराणसी और जौनपुर में पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं।