
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 26 नवंबर 2024:
यूपी के वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में मंगलवार को संविधान दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान महाप्रबंधक एनपी सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन कराया।
महाप्रबंधक ने संविधान में वर्णित अनेकता में एकता, न्याय, समानता और बंधुत्व के मूल्यों पर जोर देते हुए इनकी रक्षा और पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी, जिससे देश और समाज की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा एवं उप महाप्रबंधक व मुख्य जन संपर्क अधिकारी अनुज कटियार के साथ कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।






